Huawei ने लांच किया LEQI Smart Electric Scooter
भारत में चाइनीस कंपनी हुआवेई के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की खूब बिक्री होती है । वैसे तो यह कंपनी मोबाइल और स्मार्ट वॉच जैसे उपकरणों के प्रोडक्शन के लिए जानी जाती है । लेकिन अब हुआवेई कंपनी ने Harmony OS Support वाला LEQI Smart Electric Scooter लॉन्च किया है । Gizmo China के रिपोर्ट की माने तो स्कूटर के आगे और पीछे के हिस्से में 9 इंच के आटोमोटिव ग्रेड हाई इलास्टिक वेक्यूम विस्फोट प्रूफ टायर से लैस किए गए हैं । गिटार संभावित एक्सीडेंट के खतरे को कम करता है ।
40 किलोमीटर की रेंज देता है एक बार चार्ज करने पर इलेक्ट्रिक स्कूटर
आपको बता दें कि LEQI Smart Electric Scooter में 630 वोट हाई पावर मोटर दी गई है । इसमें built-in 10.4 mAH Ternary लिथियम बैटरी है । यह बैटरी पैक में आईपीएक्स 7 वाटरप्रूफ कैपेबिलिटी वाला है । एक बार चार्ज करने पर 40 किलोमीटर की रेंज तय करती है । स्कूटर की अधिकतम स्पीड 25 किमी/घंटा है और यह 75 किलो वजन को कर सकता है ।
मार्केट में दिसंबर 2021 में आएगी इलेक्ट्रिक स्कूटर
बता दें कि स्कूटर के पेंट में एलईडी लाइट और दोनों तरफ डेकोरेटिव लाइट दिए गए हैं । इसके साथ ही स्कूटर के पीछे में रेड लाइट भी दिया गया है । हुआवेई ने हाल ही में यह सूचित किया था कि वह इस साल 2021 के अंतिम महीनों में 8 फॉक्स अल्फा इलेक्ट्रिक वाहनों के एक छोटे बैच के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन की शुरुआत करेगा ।
₹25000 से कम कीमत में मिलेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर
मालूम हो कि फिलहाल यह LEQI Smart Electric Scooter चीन में ही लांच की गई है । चीन में इसकी कीमत मात्र $375 (डॉलर) है । यानी कि अगर इसे भारतीय मुद्रा से गणना की जाए तो यह रकम 27914 के लगभग होगी । आपको बता दें कि भारत में हुआवेई कंपनी के प्रोडक्ट बड़े पैमाने पर खरीदे जाते हैं । ऐसे में उम्मीद लगाए जा सकते हैं कि जिस तरह से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है, इसे जल्द से जल्द भारत में भी लांच किया जाएगा ।
टेक्नोलॉजी विकसित करने में 1अरब डॉलर हुए खर्च
जानकारी के मुताबिक LEQI Smart Electric Scooter ऑटोमेकर BAIC Group की एक यूनिट के साथ एग्रीमेंट कर विकसित किया गया है । इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाने के लिए जो रिसर्च किया गया है उसमें तकरीबन 1अरब डॉलर से भी अधिक का इन्वेस्टमेंट किया गया । बता दें कि मौजूदा समय में Harmony OS Support पर 150 मिलियन से अधिक डिवाइस विकसित किए जा रहे हैं । यह सबसे तेजी से बढ़ने वाला ओ एस बनाता है । यह नया ईवी हुआवेई के ‘HI’ system के साथ लांच किया गया है ।