राजधानी पटना की हवा भी दिन- प्रतिदिन खराब ही होती जा रही हैं। पटना की वायु की गुणवत्ता खराब होती जा रही है। बिहार में मौसम ने भी करवट ले ली है। इस वजह से तापमान में गिरावट आई है और अनुमान लगाया जा रहा है कि शांत हवा की वजह से हवा की गुणवत्ता और बिगड़ जाएगी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, पटना में शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 242 था।
जलवायु कारणों से भी बढ़ता है प्रदूषण
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि जलवायु कारणों से हवा में प्रदूषकों में और वृद्धि होगी। इसके साथ ही बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि पटना के लिए 242 का समग्र एक्यूआई बीआईटी-मेसरा, पटना (318), इको पार्क (303), एसके मेमोरियल हॉल (286), डीआरएम कार्यालय में एक्यूआई स्तर का औसत था। बता दें कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401-500 की रेंज में होने पर ‘गंभीर’ माना जाता है।
इन कारणों से हवा हो रही दूषित
मालूम हो कि हवा की गति और इसकी दिशा, मौसम की स्थिति, मानवजनित गतिविधियां और आसपास के क्षेत्रों की स्थानीय स्थितियां जैसे वाहन की आवाजाही और निर्माण कार्य हवा की गुणवत्ता को प्रभावित करते हैं। यही कारण है कि कुछ क्षेत्रों का AQI स्तर दूसरों की तुलना में अधिक है. वहीं, सर्दियों की शुरुआत के साथ तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट शुरू हो गई है। अब इससे राजधानी की हवा भी दूषित होती जा रही है।