पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल और भागलपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 09185/09186 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर के विशेष किराए के साथ 4-4 फेरे अतिरिक्त बढ़ा दिये गए हैं। बता दें कि यह ट्रेन 30 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से भागलपुर के लिए अब 27 नवंबर, 4,11 और 18 दिसंबर को चलेगी। यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से सुबह 11:05 बजे रवाना होगी और कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर होते हुए सोमवार सुबह 10:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
भागलपुर से हर मंगलवार चलेगी
वहीं, बात करें वापसी की तो वापसी में यह ट्रेन संख्या 09186 भागलपुर – मुंबई सेंट्रल 30 नवंबर, 7, 14, और 21 दिसंबर को सुबह 5:00 बजे भागलपुर से रवाना होगी औरम यह ट्रेन भागलपुर से हर मंगलवार चलेगी। इसके साथ ही यह ट्रेन भरतपुर, गंगापुरसिटी, सवाईमाधोपुर होते हुए बुधवार कोटा शाम 4:40 पहुंचेगी।
आज से शुरू हुई बुकिंग
इसकी बुकिंग 21 नवंबर से शुरू हो गई है। यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। बता दें कि यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन के रूप में विशेष किराये पर चलाई जाएगी।