अगले सफ्ताह होगा एडमिट कार्ड जारी
बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर (एसआई) और सार्जेंट के 2213 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए एडमिट कार्ड अगले सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर 2021 को होगा। बता दें की परीक्षा का समय 2 घंटे होगा, जिसमे कुल वहीं 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। बता दें कि कि प्रारंभिक लिखित परीक्षा 5 दिसंबर को हानी थी लेकिन पंचायत चुनाव के मद्देनजर इस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है।
26 दिसंबर 2021 को आयोजित होगी परीक्षा
मालूम हो कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने बीते दिनों नोटिस जारी कर कहा था कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना के विज्ञापन संख्या 03/2020 के तहत राज्य में पुलिस उप निरीक्षक के रिक्त पदों पर चयन हेतु संयुक्त प्रारंभिक लिखित परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर 2021 को आयोजित कराया जाएगा। बता दें कि साल 2020 में बिहार पुलिस के तहत दरोगा और सार्जेंट के कुल 2213 पदों को भरने को लेकर विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें दरोगा के 1998 और सार्जेंट के 215 पद खाली है।