रिलायंस जियो पिछले कुछ समय से लोगों के लिए इन्टरनेट की दुनिया में एक ऐसे फ़रिश्ते की तरह काम रही है जो लोगों के बहुत सी जरूरतों को पूरा करता है, और अपने उपभोक्ताओं को और अधिक खुश करने के लिए अब वह 100 जीबी तक मुफ्त का डाटा देगी, लेकिन यह डाटा आपको मिलेगा ओप्पो के फोन पर. जी हाँ रिलाएंस ने चाइनीज मोबाइल कंपनी ओप्पो के साथ मिलकर अपने यूजर्स को और अधिक बेहतर सुविधा देने के लिए यह धमाकेदार ऑफर शुरू कर रही है, जिसके तहत आपको ओप्पो का एक स्मार्टफोन खरीदना होगा जिसके साथ रिलायंस जियो का सिम लेकर उसमें 399 रुपये या फिर उससे ज्यादा का एक रिचार्ज कराना होगा, यह करने पर आपको जियो की तरफ से 100 GB तक अतिरिक्त 4G डाटा मिल जायेगा। तो चलिए जानते हैं कि क्या है इस ऑफर की ख़ास बात-

ओप्पो के सभी 4G स्मार्टफोन पर मिलेगा ऑफर ओप्पो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर, विल यांग ने बताया, ओप्पो अपने यूजर्स को हमेशा बेस्ट एक्सपीरियंस देने पर फोकस करती है। इसी को ध्यान में रखते हुए ओप्पो ने रिलायंस जियो के साथ हाथ मिलाया है। ह ऑफर ओप्पो के सभी 4G स्मार्टफोन खरीदने पर यूजर्स को मिलेगा।’

ओप्पो ने अपना F3 Plus फोन अभी हाल ही में लॉन्च किया, इस फोन में सबसे ख़ास है सेल्फी कैमरा जिसे बड़ा ध्यान देकर बनाया गया है। कंपनी का ऐसा दावा है कि इस रेंज के तकरीबन सभी मोबाइल में F3 Plus का ही सेल्फी कैमरा सबसे बेहतर है, इसके अतिरिक्त इस फोन में 6 GB रैम है और इसकी शुरूआती कीमत 22,900 रुपये बताई जा रही है।

ओप्पो के अतिरिक्त जियो ने नोकिया के नए फोन खरीदने वालों को भी 100 जीबी एकस्ट्रा डाटा देने का ऑफर लोगों को दिया है। जियो ने हाल ही में एचएमडी ग्लोबल के साथ अपनी साझेदारी की है, जिसके अनुसार यदि कोई ग्राहक नोकिया 8 और नोकिया 5 खरीदेगा तो उसे रिलायंस जियो की तरफ से क्रमश: 100जीबी और 50GB का अतिरिक्त डेटा दिया जायेगा।

 
												 
												 
												 
												 
												 
												