यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे लगातार काम कर रहा हैं चाहे बात ट्रेनों का किराया कम करने को लेकर स्पेशल टैग हटाने की हो या यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बो को जोड़ने की , भारतीय रेलवे हर ज़रूरी कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गयी है। इसी क्रम में अब ट्रेनों में खानपान व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। चरणबद्ध तरीके से सभी ट्रेनों में गरमा-गरम भोजन उपलब्ध कराने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की ओर से पैंट्रीकार सेवाएं बहाल करने की तैयारी है।
13 जोड़ी ट्रेनों में पैंट्रीकार की व्यवस्था
रेलवे सूत्रों के अनुसार पहले चरण में दिसंबर के पहले हफ्ते में पूर्व मध्य रेल की 13 जोड़ी ट्रेनों में पैंट्रीकार की व्यवस्था फिर से शुरू कर दी जाएगी। जानकारी के अनुसार संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस, पटना-कुर्ला एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस एवं महाबोधि एक्सप्रेस समेत 13 जोड़ी ट्रेनों में पैंट्रीकार की व्यवस्था अगले माह के पहले सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी। दिसंबर के आखिरी हफ्ते तक ट्रेनों में पैंट्रीकार की सुविधा पहले की तरह बहाल कर दी जाएगी। हालांकि यात्रियों को रेडी टू ईट का विकल्प उपलब्ध होगा। उम्मीद है कि इससे यात्रियों को सफर के दौरान सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।