ट्रेनों में दिनों यात्रियों को लंबी वेटिंग लिस्ट की वजह से खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लाख कोशिशों के बावजूद यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है और स्पेशल ट्रेनों में तत्काल टिकट की व्यवस्था नहीं होने से अलग समस्या खड़ी हो रही है।
यात्रियों को हो रही परेशानी
लंबी वेटिंग लिस्ट होने की वजह से लोग ज्यादातर तत्काल टिकट लेने की कोशिश कर रहे है पर लोगो की ये कोशिश भी नाकामयाब होती दिख रही है । त्योहार स्पेशल ट्रेनों में बंद हुए तत्काल कोटे को अब तक शुरू करने की अनुमति नहीं दी गई है। इस कारण लोगो की तत्काल टिकट लेने की कोशिश नाकामयाब हो रही है । बता दें कि ट्रेनों के तत्काल सेवा बंद होने से लोगो को परेशानिया हो रही है ।
कोरोना की वजह से बंद हुई थी सेवा
22 मार्च, 2020 को कोरोना काल के कारण सरकार ने ट्रेनों का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया था । सरकार द्वारा कोरोना काल मे लोगो को परेशान देख कर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करवाया पर इन स्पेशल ट्रेनों में तत्काल सेवा नहीं उपलब्ध करवाई गई और इस कारण इन ट्रेनो में तत्काल बुकिंग नई हो सकती थी। भारतीय रेलवे ने ट्रेनों से स्पेशल और त्योहार स्पेशल टैग हटाने का निर्णय लिया गया । टैग हटाने के फैसले के वहज से अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही तत्काल सेवा चालू की जाएगी।