सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) की ओर से बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट (Bihar Police Constable Result 2021) का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने बिहार में कॉन्स्टेबल के पद के लिए हुई लिखित परीक्षा में भाग लिया था वो तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट चेक करें। CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in है।
14 मार्च और 21 मार्च 2021 को हुआ था लिखित परीक्षा का आयोजन
बता दें कि कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए इस लिखित परीक्षा का आयोजन इसी साल 14 मार्च और 21 मार्च 2021 को हुआ था। 14 मार्च को इस परीक्षा में 6 लाख 30 हजार 524 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जबकि 21 मार्च को हुई परीभा में 5 लाख 13 हजार 906 कैंडिडेट्स परीक्षा में बैठे थे। यही नहीं 538 अभ्यर्थियों को अयोग्य भी घोषित कर दिया गया था। कुल अभ्यर्थियों में सिर्फ 10 लाख, 19 हजार, 933 उम्मीदवारों की कॉपियों का ही मूल्यांकन हुआ है।
ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड
- CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर लॉग इन करें
- वेबसाइट पर मौजूद लिंक ‘Written Examination for PET of Bihar Police Constable‘ पर
- अब रिजल्ट का जो पीडीएफ खुलेगा उसमें आप अपने रोल नंबर के अनुसार रिजल्ट देख सकते हैं।