WhatsApp में अब आपको कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। बता दें कि WhatsApp एक नए फीचर में आपको सेलेक्टेड कॉन्टैक्ट्स के लिए लास्ट सीन और प्रोफाइल फोटो को हाइड किया जा सकता है। इसके लिए यूजर्स के पास My Contacts Except का ऑप्शन प्राइवेसी सेटिंग में दिया गया है। वॉट्सऐप पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इसकी रिपोर्ट दी है।
बढ़ गयी मैसेज डिलीट करने की टाइम लिमिट
यहीं नहीं रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp मैसेज डिलीट करने की टाइम लिमिट को बढ़ाया जाएगा। अभी कंपनी 1 घंटे, 8 मिनट और 16 सेकेंड्स तक मैसेज को सभी के लिए डिलीट करने का ऑप्शन देता है। इसे बढ़ाकर 7 दिन किया जाएगा। इसके साथ ही WhatsApp आपको वॉयस नोट को 2x तक स्पीड अप करने का ऑप्शन जल्द दे सकता है। ये रिकॉर्डेड मैसेज जिसे आप किसी को भेजते हैं, उसके लिए एप्लीकेबल है। ऐप जल्द फॉरवॉर्डेड वॉयस नोट को भी स्पीड अप करने का ऑप्शन नए प्लेबैक बटन के साथ दे सकता है।
लाता है नए अप्डेट्स
WhatsApp हमेशा अपनी सेवा को और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। समय-समय पर WhatsApp अपने यूज़र्स के एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाने की कोशिश करता रहता है। यही वजह है कि ये नए अप्डेट्स लाये गए हैं।