बिहार में विकास की रफ्तार को गति देने के लिए लगातार सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। हाल ही में बिहार के स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में तब्दील किये जाने की बात भी सामने आई है। इसके अलावा राजधानी पटना में भी कई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इतना ही नहीं 4 नए एक्सप्रेसवे की सौगात भी बिहार को दी गयी है। वहीं, राजधानी पटना के आसपास कई सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसी क्रम में अब बहुत ही लंबे अरसे से बन रहे बिहार राज्य के मुंगेर नदी के ऊपर इस शानदार ब्रिज का निर्माण सम्पन्न होने वाला है। और इसका उद्घाटन भी 25 दिसम्बर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा होना था, लेकिन अब यह कार्यक्रम टल गया है।
25 दिसंबर तक किया जाना था उद्घाटन
लंबे समय से मुंगेर नदी के ऊपर बन रहे इस शानदार ब्रिज का काम अब लगभग पूरा होने को है, और इसका उद्घाटन 25 दिसंबर तक किया जाना था। बताया गया कि पिछले 18 साल से इस पुल का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन अभी भी यह पूरी तरह से तैयार नहीं हो सका है। बताया गया कि गंगा पुल से एप्रोच पथ को कनेक्ट करने के लिए अंतिम पीलर पर गार्डर चढ़ाने को काम बुधवार को पूरा किया है। लेकिन इसे पूरी तरह से फीनिश नहीं किया जा सका है। जिसके कारण पुल के उद्घाटन का कार्यक्रम टाल दिया गया है। वहीं
इन जिलों को होगा लाभ
इस सड़क पुल के तैयार हो जाने से उत्तर बिहार, मिथिलांचल और कोसी का इलाका सीधे सड़क मार्ग से जुड़ जाएगा यही वजह है कि इस पुल के बनने से खगड़िया और बेगूसराय के लोगों में भी उत्साह है। मुंगेर के लोगों को सड़क मार्ग से 160-170 किलोमीटर की दूरी तय कर अभी खगड़िया और बेगूसराय जाना पड़ता है जो इस पुल के चालू हो जाने पर यह दूरी 130 किमी कम होगी और 170 किलोमीटर के बदले खगड़िया और बेगूसराय की दूरी मुंगेर से महज 30 से 40 किलोमीटर ही होगी।