बिहार में जब से बालू खनन को मंजूरी मिली है, तब से राज्य में तेज़ी से इस क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। और अब इसी कड़ी में राज्य के 15 जिलों के 176 बालू घाटों की ई नीलामी होने जा रही है और इसके लिए सरकार नए सिरे से बलुघतों की बंदोबस्ती में जुट गई है। बता दें कि कुछ दिनों से शुरू की गयी बालूघाटों की नीलामी की प्रक्रिया को और आगे बढ़ाते हुए खान एवं भूतत्व विभाग ने 15 जिलों में इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
ई-नीलामी प्रक्रिया 11 जनवरी से 15 जनवरी तक होगी
बता दें पटना के साथ-साथ 15 जिलों औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, पटना, लखीसराय, जमुई, गया, सारण, अरवल, बांका, बेतिया, बक्सर, किशनगंज, मधेपुरा और वैशाली के 176 बालू घाटों की ई-नीलामी होगी। इसके लिए बिहार राज्य खनन निगम ने प्रक्रिया शुरू कर दी है और इच्छुक बंदोबस्तधारियों को ई-नीलामी के लिए 7 जनवरी तक आवेदन करना होगा। इसका तकनीकी बिड 7 जनवरी को ही खुलेगा। चयनित आवेदकों के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया 11 जनवरी से 15 जनवरी तक होगी। इसके बाद सभी कागजात उपलब्ध होने पर चयनित बंदोबस्तधारी जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह से ही नए बालू घाटों से खनन कर सकेंगे।
500 करोड़ होगा राज्य के कोष में जमा
आपको बता दें की सरकार के आदेश के बाद बिहार के इन जिलों में स्थित बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई हैं। जिसमे अबतक 80 बालू घाटों की नीलामी पूरी कर ली गई हैं। जबकि बाकी बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। दूसरे चरण की नीलामी से भी सरकार को कुल मिलाकर 250 करोड़ आने की आशा है। मार्च के अंत तक लगभग 500 करोड़ केवल बालू से राज्य के कोष में जमा हो जाएगा।