बिहार में विकास की रफ्तार को गति देने के लिए लगातार सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। हाल ही में बिहार के स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में तब्दील किये जाने की बात भी सामने आई है। इसके अलावा राजधानी पटना में भी कई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इतना ही नहीं 4 नए एक्सप्रेसवे की सौगात भी बिहार को दी गयी है। वहीं, राजधानी पटना के आसपास कई सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसी क्रम में अब बहुप्रतिक्षित पटना-सासाराम फोरलेन का एलायनमेंट तैयार हो गया है।
रोजगार का रास्ता भी तैयार
भोजपुर में यह सड़क पांच प्रखंडों के 48 मौजे से होकर गुजरेगी। नए एलायनमेंट के अनुसार जिला प्रशासन ने रास्ते में आने वाली जमीन का खाता-खेसरा और प्रकृति की सूची राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सौंप दिया है। नए साल में सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ होने की संभावना है। पटना से सासाराम तक जाने के क्रम में फोरलेन कोईलवर से भोजपुर में प्रवेश करेगी और उदवंत नगर, गड़हनी और चरपोखरी से होते हुए तरारी से आगे निकल जाएगी। जिन पांच प्रखंडों से फोर लेन गुजरेगी, उन गांवों के हजारों लोगों के लिए यह रोजगार का रास्ता भी तैयार करेगी। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया मार्च के बाद शुरू होगी।
निर्माण में खर्च होंगे 35 सौ करोड़
130 किमी लंबी सड़क के निर्माण पर 3500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रस्तावित नए राजमार्ग में पटना से आरा तक सिक्स लेन और आरा से सासाराम फोरलेन सड़क होगी। सड़क के लिए 164.747 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। भू-अर्जन विभाग के अनुसार अभी औपबंधिक रिपोर्ट भेजी गई है। यह सड़क आरा से सासाराम जाने वाली रेलवे लाइन के पूर्व दिशा से होकर जाएगी।