Bihar STET 2023: Secondary Teacher Eligibility Test from today, BSEB, student leaders protest, Bihar News

सांकेतिक तस्वीर।
★फोटो : अमर उजाला

विस्तार

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 4 सितंबर यानी आज से शुरू हो रही है। ऑनलाइन मोड में हो रही यह परीक्षा 15 सितंबर तक चलेगी। इसमें 3 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा ऑनलाइन होगी। बिहार बोर्ड इस बार एक साथ 46 विषयों की परीक्षा लेगी। इसमें पेपर 1 में 17 और पेपर 2 में 29 विषय शामिल हैं। वहीं शिक्षक अभ्यर्थियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए बिहार बोर्ड की ओर से हेल्पलाइन नंबर (0612 ★2232074) जारी की गई है।

पहली पाली में साढ़े 9 बजे गेट बंद
परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक होगी। इसके लिए छात्रों को सुबह साढ़े 8 बजे से इंट्री दी जाएगी। साढ़े 9 बजे तक गेट बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। वहीं दूसरी पाली के लिए डेढ़ बजे से इंट्री दी जाएगी। दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक यह परीक्षा चलेगी। बिहार बोर्ड ने कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करवाने के दृष्टिकोण से जूता-मोजा पर पाबंदी लगा रही है। साथ ही किताब, नोटबुक, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, घड़ी, आदि सामान सेंटर के अंदर ले जाने पर भी रोक है। अभ्यर्थियों को बॉलपेन और पेंसिल लेकर अंदर आने की अनुमति दी गई है।

एग्जाम सेंटर पर बायोमैट्रिक हाजिरी लगेगी
बिहार बोर्ड के अनुसार, सभी एग्जाम सेंटर पर बायोमेट्रिक हाजिरी ली जाएगी। बायोमेट्रिक उपस्थिति की सुविधा सभी केंद्रो पर होगी। सभी अभ्यर्थियों के हाथ के अंगूठे का निशान लिया जाएगा। एग्जाम में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए गए हैं।

News Summary:
★The Secondary Teacher Eligibility Test (STET) will begin today in Bihar. The online mode examination will continue until September 15, with over 300,000 candidates participating. The Bihar Board will conduct exams for 46 subjects simultaneously, with 17 subjects in Paper 1 and 29 subjects in Paper 2.
★To ensure the convenience of aspiring teachers and address any issues, the Bihar Board has provided a helpline number (0612-2232074).
★The first session of the examination will take place from 10 am to 12:30 pm, while the second session will be held from 1:30 pm to 5 pm. The Bihar Board has imposed strict regulations to conduct a corruption-free examination, including a ban on shoes, notebooks, electronic devices, and watches inside the examination center.
★Biometric attendance will be taken at all exam centers, with fingerprints of all candidates recorded. Security personnel have been deployed to prevent any malpractice during the exam.

खबर हिंदी में भी समझिए

शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 4 सितंबर से शुरू हो रही है। यह परीक्षा 15 सितंबर तक चलेगी और 3 लाख से अधिक अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। बिहार बोर्ड इस बार 46 विषयों की परीक्षा आयोजित करेगा, जिसमें पेपर 1 में 17 और पेपर 2 में 29 विषय शामिल हैं। बिहार बोर्ड ने छात्रों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। परीक्षा दो पालियों में होगी, पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली डेढ़ बजे से शाम 5 बजे तक। परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक हाजिरी ली जाएगी। सुरक्षा कर्मियों को भी तैनात किया गया है।

Serving "जहाँ Indian वहाँ India" Since 2014. I Started News Desk in Early Days of India Internet Revolution and 4G. I write About India for Indians.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *