Bihar Police: EOU will return the amount looted in cyber crime,  Aamir Subhani also became also became victim

आर्थिक अपराध इकाई।
★फोटो : अमर उजाला

विस्तार

साईबर क्राइम में लूटी गई राशियों को पुलिस अब वापस उनके खातों में लौटाएगी। इस संदर्भ में साइबर ठगों के द्वारा बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के अकाउंट से गायब किए गये उनके 90 हजार रुपए भी वापस होंगे। इस बात की जानकारी ईओयू ने दी है। दरअसल 23 अक्टूबर को साईबर अपराधियों ने बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के अकाउंट से 90 हजार रुपए उड़ा लिए थे। इस बात की जानकारी होते ही उन्होंने तुरंत इस ठगी की सूचना ईओयू को दी थी। जिसके बाद ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उक्त राशि अब वापस उनके खातों में लौटेगी। ईओयू का कहना है कि पटना के लगभग 40 लोगों के करीब 1.5 करोड़ से अधिक की राशि लौटाई जाएगी।

इन जिलों के लोगों को लौटेगी राशि
बिहार के कई जिलों से साईबर क्राइम की शिकायतें मिली थी जिसमें दरभंगा, गया, जमुई, औरंगाबाद, भागलपुर, नवादा और मुजफ्फरपुर, समेत कई अन्य जिले के लोग शामिल हैं। ईओयू के अनुसार सिर्फ पटना में 5 करोड़ से अधिक की राशि अभी होल्ड पर हैं जबकि पूरे बिहार में 20 करोड़ रुपयों को होल्ड पर रखा गया है। EOU का कहना है कि यह पहला मौका है, जब बिहार में इतनी बड़ी संख्या में ईओयू के द्वारा लोगों के होल्ड पर रखे रुपयों को लौटाने की पहल की जा रही है। EOU के अनुसार पूरे बिहार में लगभग सौ लोगों को 3 करोड़ से अधिक की राशि लौटाई जाएगी जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पटना में ये लोग बने हैं साईबर अपराधियों के शिकार
साइबर ठगों ने 23 अक्टूबर को बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के अकाउंट से 90 हजार रुपए उड़ा लिए थे। हलांकि उन्होंने तुरंत इस ठगी की सूचना ईओयू को दी। जिसके बाद ठगी करने वाले को उस ठग को गिरफ्तार कर लिया गया। नवंबर महीने में पटना के कंकड़बाग निवासी मुकेश कुमार से साइबर अपराधियों ने 38 हजार रुपए उड़ा लिए थे। 11 नवंबर 2022 को पटना निवासी शबनम आरा से साइबर अपराधियों ने 5 लाख की लूट की थी। 16 जनवरी को साइबर अपराधियों ने दानापुर के नासरीगंज निवासी अरविंद कुमार के बैंक खाते से 2 लाख रुपये उड़ा लिए थे।

इस नम्बर पर करें शिकायत
ईओयू का कहना है कि अगर आपके साथ साईबर क्राइम होता है तो आप तुरंत विभागीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।

News Summary:
★Bihar Police’s Economic Offences Unit (EOU) will return the money looted in cyber crimes, including the 90,000 rupees stolen from the account of Chief Secretary Aamir Subhani.
★The EOU has arrested the criminals involved in the theft and plans to return the stolen amount to the victims’ accounts.
★In addition to Patna, several other districts in Bihar have reported cyber crime complaints, and the EOU aims to return over 1.5 crore rupees to around 40 individuals in Patna alone.
★This initiative by the EOU is the first of its kind in Bihar, with plans to return over 3 crore rupees to approximately 100 individuals across the state. Victims of cyber crimes are urged to call the departmental helpline number 1930 to report incidents.

खबर हिंदी में भी समझिए

साइबर क्राइम में लूटी गई राशियों को पुलिस अब वापस उनके खातों में लौटाएगी। इस संदर्भ में साइबर ठगों के द्वारा बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के अकाउंट से गायब किए गये उनके 90 हजार रुपए भी वापस होंगे। इस बात की जानकारी ईओयू ने दी है। दरअसल 23 अक्टूबर को साईबर अपराधियों ने बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के अकाउंट से 90 हजार रुपए उड़ा लिए थे। इस बात की जानकारी होते ही उन्होंने तुरंत इस ठगी की सूचना ईओयू को दी थी। जिसके बाद ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उक्त राशि अब वापस उनके खातों में लौटेगी। ईओयू का कहना है कि पटना के लगभग 40 लोगों के करीब 1.5 करोड़ से अधिक की राशि लौटाई जाएगी।

पटना के अलावा बिहार के कई जिलों से साइबर क्राइम की शिकायतें मिली थी जिसमें दरभंगा, गया, जमुई, औरंगाबाद, भागलपुर, नवादा और मुजफ्फरपुर, समेत कई अन्य जिले के लोग शामिल हैं। ईओयू के अनुसार सिर्फ पटना में 5 करोड़ से अधिक की राशि अभी होल्ड पर हैं जबकि पूरे बिहार में 20 करोड़ रुपयों को होल्ड पर रखा गया है। EOU का कहना है कि यह पहला मौका है, जब बिहार में इतनी बड़ी संख्या में ईओयू के द्वारा लोगों के होल्ड पर रखे रुपयों को लौटाने की पहल की जा रही है। EOU के अनुसार पूरे बिहार में लगभग सौ लोगों को 3 करोड़ से अधिक की राशि लौटाई जाएगी जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

साइबर ठगों ने 23 अक्टूबर को बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के अकाउंट से 90 हजार रुपए उड़ा लिए थे। हलांकि उन्होंने तुरंत इस ठगी की सूचना ईओयू को दी। जिसके बाद ठगी करने वाले को उस ठग को गिरफ्तार कर लिया गया। नवंबर महीने में पटना के कंकड़बाग निवासी मुकेश कुमार से साइबर अपराधियों ने 38 हजार रुपए उड़ा लिए थे। 11 नवंबर 2022 को पटना निवासी शबनम आरा से साइबर अपराधियों ने 5 लाख की लूट की थी। 16 जनवरी को साइबर अपराधियों ने दानापुर के नासरीगंज निवासी अरविंद कुमार के बैंक खाते से 2 लाख रुपये उड़ा लिए थे।

ईओयू का कहना है कि अगर आपके साथ साइबर क्राइम होता है तो आप तुरंत विभागीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।

Serving "जहाँ Indian वहाँ India" Since 2014. I Started News Desk in Early Days of India Internet Revolution and 4G. I write About India for Indians.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *