Bihar Police : complain rape case by father in law, dowry demand after nikaah, suicide case in police station

खुदकुशी की कोशिश करने वाले अधेड़ का इलाज करते डॉक्टर।
★फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेतिया के बैरिया थाना इलाके में एक अधेड़ शख्स ने सुसाइड की कोशिश की। कारण ये था कि बहू के आरोप पर अधेड़ (ससुर) को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुला लिया। इस आरोप से आहत होकर ससुर ने अपनी जान देने की कोशिश की। उसने थाना के शौचालय के गेट में लगी कुंडी को अपने पेट में घोंप लिया। गनीमत थी कि वहां मौजूद पुलिसकर्मी की नजर उसपर पड़ी। आननफानन में उसे जीएमसीएम में भर्ती करवाया गया। उसकी हालत गंभीर है। डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है।

लोहे की कुंडी ही अपने पेट में घोंप

घायल की पहचान उत्तर प्रदेश के तमकुही निवासी के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान पता चला कि घायल शख्स ने अपने बेटे की शादी बेतिया के बैरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती से अप्रैल 2023 में की थी। थानाध्यक्ष प्रणय कुमार ने बताया कि घायल की बहू ने कोर्ट परिवाद दायर कर अपने ऊपर रेप करने और दहेज में दो लाख रुपए मांगने का आरोप घायल और उसके परिजनों पर लगाया था। हैदर अली को थाना बुलाया गया था। इसी बीच वह शौचालय जाने की बात कहकर बाथरूम गया और लोहे की कुंडी ही अपने पेट में घोंप लिया। हालांकि कुछ देर बाद जब बाथरूम से नहीं निकला तो पुलिसकर्मियों ने उसे खून से लथपथ पाया। जख्मी हालत में जीएमसीएच में भर्ती कराया है।

बहु बोली★छह जून को ससुर ने उसका रेप किया

इधर, घायल शख्स की बहू ने आरोप लगाया कि 29 अप्रैल को विदा होकर ससुराल चली गई। कहा कि ससुराल वाले दो लाख नगद, फ्रिज आदि के लिए उसको प्रताड़ित करने लगे। इसी बीच चार और छह जून को उसके ससुर ने उसका रेप किया। जब इसकी शिकायत उसने अपनी ससुराल वालों से की तो उन लोगों ने मारपीट कर उसे चुप करा दिया। उस पर पहरा लगा दिया। 12 जुलाई को वह किसी तरह पड़ोसी की मोबाइल से सारी बातों की जानकारी अपने मायके वालों को दी। जिसके बाद उसके पिता गए और उसे बुलाकर बैरिया ले आए। इसके बाद आरा ने ससुर और ससुराल वालों पर कोर्ट परिवाद दायर कर उसे बैरिया थाना में भेजवाया। इसी मामले में पुलिस ने हैदर अली को बुलाया था।

**News Summary:**

★A man attempted suicide after being called for questioning by the police based on allegations made by his daughter-in-law in Betiya’s Bariya police station area. He tried to end his life by ingesting a metal rod at the gate of the police station’s restroom. He was immediately rushed to the hospital and is currently in critical condition.
★The man, identified as a resident of Uttar Pradesh’s Tamkuhi, had his son married to a girl from Betiya in April 2023. The daughter-in-law had filed a complaint in court accusing the man and his family of rape and demanding a dowry of two lakh rupees. The police had called the man for questioning when he attempted suicide.
★The daughter-in-law claimed that she was subjected to harassment by her in-laws for money and other material possessions after her marriage. She alleged that her father-in-law raped her on June 4th and when she reported the incident to her in-laws, they physically assaulted her and kept her confined. She managed to inform her family about the situation on July 12th, following which her father brought her back to Bariya and filed a complaint against her in-laws.
★The police have initiated an investigation into the matter and have called the accused father-in-law for questioning. The man’s condition is being closely monitored by doctors.

Sources:
★[Amar Ujala](https://www.amarujala.com/bihar/bihar-news-suicide-attempt-by-father-in-law-after-daughter-in-law-alleges-rape-case-in-bariya-thana-in-betiya)
★[Image Source](https://akhandindia.com/wp-content/uploads/2023/09/bihar-news_1694057484.jpeg)

खबर हिंदी में भी समझिए

शायद आपको नहीं पता चला होगा, लेकिन बिहार के बैरिया थाने क्षेत्र में एक अधेड़ शख्स ने खुदकुशी की कोशिश की। इसका कारण यह था कि उसकी बहू ने उस पर रेप का आरोप लगाया था और पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। यह सुनकर उसका दिमाग खराब हो गया और वह खुदकुशी की कोशिश करने के लिए खुदकुशी की कोशिश करने के लिए लोहे की कुंडी को अपने पेट में घोंप लिया। बहुत भाग्यशाली है कि पुलिसकर्मियों ने उसे खून से लथपथ पाया और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर है और डॉक्टर उसे इलाज कर रहे हैं। जब पुलिस ने इस मामले में जांच की तो पता चला कि उसकी बहु ने कोर्ट में उसे रेप करने और दहेज मांगने का आरोप लगाया था। इसके बाद इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Serving "जहाँ Indian वहाँ India" Since 2014. I Started News Desk in Early Days of India Internet Revolution and 4G. I write About India for Indians.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *