love affair and live-in sexual relationship after two marriage, bihar police recovered girl after delhi police

रेप पीड़िता

विस्तार


सीतामढ़ी में दो शादी कर चुके युवक ने एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर डेढ़ साल तक यौन शोषण किया। युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो पेट्रोल छिड़ककर उसे जान से मारने की कोशिश की गई। इस मामले में परिहार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। लिखित आवेदन में पीड़िता ने बताया कि मधुबनी जिला के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सनौली गांव निवासी अब्दुल कलाम ने पहल उसे प्रेम जाल में फंसाया फिर उसे दिल्ली ले गया। यहां करीब डेढ़ साल तक यौन शोषण किया। बाद में शादी से इनकार करने लगा।

मारपीट कर भगा दिया

पीड़िता के अनुसार, शादी की इनकार की बात सुनकर वह दंग रह गई। पहले तो उसने अब्दुल कलाम को समझाने की काफी कोशिश की। लेकिन, जब वह नहीं मामना तो पीड़िता ने दिल्ली पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस की कार्रवाई के बाद से उसने दिखावे के लिए पीड़िता से शादी कर ली। शादी के अगले ही दिन पीड़िता को दिल्ली छोड़कर आरोपी अपने पैतृक गांव सनौली भाग आया। पीछे से पीड़िता भी उसके घर पहुंची। यहां अब्दुल कलाम, उसकी पहली पत्नी और सौतेले बेटे ने मिलकर पीड़िता के रुपए मोबाइल एवं जेवर छीन लिए। विरोध करने पर मारपीट कर रात के करीब 11:00 बजे से बाहर भगा दिया।

पुलिस ने बचा ली जान

पीड़िता ने बताया कि इस सब में वहां का चौकीदार भी शामिल था। इतना ही नहीं पीड़िता जब वहां से अपने पिता के घर लौटने लगी तो अब्दुल कलाम एवं उसकी पत्नी ने हत्या करने के लिए उसके पीछे गुंडे भेज दिए। गुंडे पेट्रोल छिड़कर आग लगा उसकी जान लेने की। तभी पुपरी थाना की पुलिस की गाड़ी वहां पहुंच गई। गाड़ी की लाइट देख गुंडे भाग खड़े हुए। पुपरी पुलिस ने रात भर उसे थाना में शरण दिया। फिर अगली सुबह पिता के गांव आने के लिए पुलिस ने उसे ऑटो में बिठा दिया। पिता के घर आने के बाद उसने परिहार थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है। बताया जा रहा है की आरोपी अब्दुल पूर्व में भी दो शादियां कर चुका है। इसके बावजूद उसने पीड़िता को फंसाया और दिल्ली ले गया।

  • Young woman in Bihar subjected to sexual abuse for two and a half years
  • She attempted suicide by setting herself on fire after the man refused to marry her
  • The victim filed a complaint with the Delhi police and the perpetrator eventually married her under pressure
  • After the marriage, the accused and his family physically assaulted the victim and stole her money and belongings
  • The police intervened and saved the victim’s life
  • The accused has a history of two previous marriages

खबर हिंदी में भी समझिए

love affair and live-in sexual relationship after two marriage, bihar police recovered girl after delhi police

रेप पीड़िता

विस्तार


सीतामढ़ी में दो शादी कर चुके युवक ने एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर डेढ़ साल तक यौन शोषण किया। युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो पेट्रोल छिड़ककर उसे जान से मारने की कोशिश की गई। इस मामले में परिहार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। लिखित आवेदन में पीड़िता ने बताया कि मधुबनी जिला के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सनौली गांव निवासी अब्दुल कलाम ने पहल उसे प्रेम जाल में फंसाया फिर उसे दिल्ली ले गया। यहां करीब डेढ़ साल तक यौन शोषण किया। बाद में शादी से इनकार करने लगा।

मारपीट कर भगा दिया

पीड़िता के अनुसार, शादी की इनकार की बात सुनकर वह दंग रह गई। पहले तो उसने अब्दुल कलाम को समझाने की काफी कोशिश की। लेकिन, जब वह नहीं मामना तो पीड़िता ने दिल्ली पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस की कार्रवाई के बाद से उसने दिखावे के लिए पीड़िता से शादी कर ली। शादी के अगले ही दिन पीड़िता को दिल्ली छोड़कर आरोपी अपने पैतृक गांव सनौली भाग आया। पीछे से पीड़िता भी उसके घर पहुंची। यहां अब्दुल कलाम, उसकी पहली पत्नी और सौतेले बेटे ने मिलकर पीड़िता के रुपए मोबाइल एवं जेवर छीन लिए। विरोध करने पर मारपीट कर रात के करीब 11:00 बजे से बाहर भगा दिया।

पुलिस ने बचा ली जान

पीड़िता ने बताया कि इस सब में वहां का चौकीदार भी शामिल था। इतना ही नहीं पीड़िता जब वहां से अपने पिता के घर लौटने लगी तो अब्दुल कलाम एवं उसकी पत्नी ने हत्या करने के लिए उसके पीछे गुंडे भेज दिए। गुंडे पेट्रोल छिड़कर आग लगा उसकी जान लेने की। तभी पुपरी थाना की पुलिस की गाड़ी वहां पहुंच गई। गाड़ी की लाइट देख गुंडे भाग खड़े हुए। पुपरी पुलिस ने रात भर उसे थाना में शरण दिया। फिर अगली सुबह पिता के गांव आने के लिए पुलिस ने उसे ऑटो में बिठा दिया। पिता के घर आने के बाद उसने परिहार थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है। बताया जा रहा है की आरोपी अब्दुल पूर्व में भी दो शादियां कर चुका है। इसके बावजूद उसने पीड़िता को फंसाया और दिल्ली ले गया।

Serving "जहाँ Indian वहाँ India" Since 2014. I Started News Desk in Early Days of India Internet Revolution and 4G. I write About India for Indians.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *