बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने 18 माफियाओं की अवैध रूप से अर्जित की गई 13 करोड़ 21 लाख की संपत्ति को जब्त करने का प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भेजा है। EOU के ADG नैयर हसनैन खान के अनुसार, जो संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव भेजा गया है, वह इस साल के जनवरी महीने से अब तक की है। इसमें बालू और शराब माफियाओं के अलावा नशा का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के नाम भी शामिल हैं। सभी खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज किए गए हैं।
2013 में बिहार सरकार के आदेश पर EOU का गठन हुआ था। इसके बाद इकाई ने पिछले 10 सालों में PMLA के तहत कार्रवाई के लिए कुल 196 प्रस्ताव भेजे हैं। इनमें बालू, नशे, शराब माफियाओं और नक्सलियों के खिलाफ केस शामिल हैं। इन केसों में से 29 मामलों में कुल 36 अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और उनकी 50.51 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है।
EOU के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लों और SP सुशील कुमार ने साइबर अपराधियों के खिलाफ किए गए एक बड़े कार्रवाई की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि EOU ने साइबर अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे 3927 सीम कार्ड को हमेशा के लिए ब्लॉक कर दिया है। इस कार्रवाई को नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से अंजाम तक पहुंचाया गया है।
मई महीने से लेकर अब तक साइबर अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे 6187 सीम कार्ड को बंद कराने का प्रस्ताव भी भेजा गया है। इसके अलावा, अगस्त महीने में साइबर अपराधियों के द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे 775 मोबाइल के IMEI नंबर को भी हमेशा बंद करने का प्रस्ताव भेजा गया है।