नवादा के प्रसिद्ध होम्यो चिकित्सा डॉक्टर सुधीर कुमार की पुत्री सौम्या सुरभि ने पटना यूनिवर्सिटी में स्नातक परीक्षा में टॉप कर गोल्ड मेडलिस्ट बन लिया है। सौम्या सुरभि को इस मौके पर कई लोगों ने बधाई दी है। वे पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी की उपस्थिति में प्रमाण-पत्र और गोल्ड मेडल सजा कर दिए गए हैं।
सौम्या सुरभि ने पटना यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विषय में स्नातक की पढ़ाई की है। उनके पिता डॉ. सुधीर कुमार ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी है और उन्हें अग्रसर रहने की शुभकामनाएं दी हैं। सौम्या सुरभि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है और उन्हें धन्यवाद दिया है।
सौम्या सुरभि को गोल्ड मेडल प्राप्ति के बाद खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा है कि अगर कठिन परिश्रम के साथ मेहनत की जाए तो बुलंदियों को छू सकता है और इससे परिवार और समाज के सदस्यों को भी गौरवान्वित किया जा सकता है। वे अपनी सफलता का प्रशंसा माता-पिता को देना चाहती हैं।