The Lakshmipur police in Jamui have arrested a man with weapons. The arrested individual has been identified as Mukesh Turi. The police are currently interrogating the arrested man. It has been reported that an incident occurred near the Vishahari area, where a person was attacked by an individual.
जमुई के लक्ष्मीपुर पुलिस को एक हमले की जानकारी मिली थी। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मुकेश तुरी को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से हथियार भी बरामद किए गए हैं और उसे जल्दी से जल्दी पूछताछ की जाएगी। इस मामले में जांच जारी है और अभियान चल रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त की जा सके।