अखंड इंडिया, न्यूज़ डेस्क: यूपी निकाय चुनाव में आपार सफलता मिलने से गदगद हुई बीजेपी के लिए एकबार चुनौती खड़ी हो गयी है. प्रदेश के अन्य विरोधियों पार्टियों ने सीधा हमला बीजेपी और प्रदेश सरकार पर किया है. उनका कहना है कि बीजेपी ने एकबार फिर झोल-झाल कर के जीत हासिल कर ली है.
आपको बता दें कि शुक्रवार को निकाय चुनाव का नतीजा आया. 16 मेयर पद की सीट में से बीजेपी के 14 और मायावती की पार्टी बसपी के 2 ही उम्मीदवार जीत दर्ज की. जबकि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के एक भी उम्मीदवार नहीं जित दर्ज करा पाया. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संदेह जाहिर करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जहाँ बैलेट पेपर से चुनाव हुए वहां बीजेपी केवल 15 प्रतिशत सीटों पर ही दर्ज करा पाई है, और जहाँ EVM से चुनाव हुए है वहां 46 प्रतिशत उम्मीदार जीत गए है.
गौरतलब है कि निकाय चुनाव के दौरान भी कई बूथों पर EVM में गड़बड़ी की बातें सामने आई थी. नतीजा आने के बाद एक सीट सूबे में ऐसे भी देखने को मिला जहाँ उम्मीदवार को शून्य वोट पड़े थे. उम्मीदवार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कही थी कि मन लो मुझे लोगों ने वोट नहीं दिया. लेकिन मेरा, मेरे पति और मेरे बेटे का वोट तो मुझे पड़ना चाहिए था, तो फिर शून्य कैसे हुआ? अब देखना होगा कि सरकार और चुनाव आयोग इस मुद्दे को लेकर आगे क्या कुछ करते हैं.