Patna: Opposition leader Vijay Sinha has criticized the state government in the Legislative Assembly over appointments. He said that outsourcing is being done in the Assembly. It is a company from Kolkata, but it is not capable. Even when we were the Speaker, we had said that this company is not capable. This is a new agency, and it also had a shortage of funds. We made the Chief Minister aware of this and also sent a letter. We had also informed the Governor that a big appointment scam is going on inside the Bihar Legislative Assembly and open extortion of money is happening. The government is working to undermine the dignity of the Legislature.
विधानसभा में नियुक्ति को लेकर विपक्ष नेता विजय सिन्हा ने राज्य सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में आउट सोर्सिंग से बहाली हो रही है। यह कोलकाता की कंपनी है, लेकिन वो सक्षम नहीं है। हम स्पीकर थे उस समय भी इस कंपनी को सक्षम नहीं बताया था। यह एक नई एजेंसी है, और इसके पास राशि की भी कमी थी। हमने इस बात को अवगत कराया और मुख्यमंत्री को चिट्ठी भेजी थी। हमने राज्यपाल को भी बताया था कि बिहार विधानसभा के अंदर एक बड़ा नियुक्ति घोटाला चल रहा है और पैसे की खुलकर वसूली हो रही है। सरकार विधानमंडल की गरिमा को गिराने का काम कर रही है।
HTML Subheading: Opposition leader criticizes outsourcing in Legislative Assembly
HTML Subheading: Company from Kolkata not capable of handling appointments
HTML Subheading: New agency with shortage of funds
HTML Subheading: Government undermining dignity of the Legislature
पटना के विधानसभा में विजय सिन्हा ने राज्य सरकार को नियुक्ति के मामले में घेरा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में आउट सोर्सिंग से बहाली हो रही है और कोलकाता की कंपनी को यह संभव नहीं है। इसके साथ ही, उन्होंने राज्यपाल को भी बताया कि बिहार विधान सभा में नियुक्ति घोटाले का खेल चल रहा है और पैसे की खुलकर वसूली हो रही है। इसके साथ ही, विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी भेजी है और इस मामले को जांचने की मांग की है।