Chandil Subdivision area has witnessed two deaths this year so far. The first incident occurred on January 1st, where a young man lost his life in a road accident near Mukhia Hotel.
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में इस साल अबतक दो लोगों की मौत हो चुकी है। इसके पहले एक जनवरी को मुखिया होटल के पास सड़क हादसे में मानगो के युवक की मौत हो गई थी। उनका इलाज तत्काल अस्पताल में किया गया था, लेकिन उनकी जान बचाने की कोशिशें नाकाम रहीं। इसके बाद चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में एक और हादसा हुआ, जिसमें एक मोटरसाइकिल और ट्रक के बीच टक्कर हुई और एक व्यक्ति की मौत हो गई। इन दो दुर्घटनाओं के बाद स्थानीय अधिकारियों ने सुरक्षा के बारे में ज्यादा प्रमुखता दी है और घटनाओं की जांच की गई है।