HTML Subheadings:
आशीष कुमार/पश्चिम चंपारण: राम लखन सिंह यादव कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई के लिए प्रस्ताव
पश्चिम चंपारण जिले में कॉमर्स की पढ़ाई के लिए प्रसिद्ध राम लखन सिंह यादव कॉलेज की मांग पूरी हो गई है. एक लंबे समय के बाद शिक्षा विभाग ने जिले में कॉमर्स से पोस्ट ग्रेजुएशन करने की सुविधा को हरी झंडी दे दी है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव को स्वीकृति आदेश भी जारी कर दिया है. इसी के साथ पिछले कुछ वर्षों से महाविद्यालय में सभी संकायों में पीजी की पढ़ाई को लेकर कॉलेज प्रशासन का प्रयास भी अब पूरी तरह सफल हो चुका है.
आरएलएसवाई कॉलेज: जिले का इकलौता ऐसा कॉलेज जहां विज्ञान और वाणिज्य में पीजी करने की सुविधा
इसी के साथ आरएलएसवाई कॉलेज अब जिले का इकलौता ऐसा कॉलेज बन गया है, जहां विज्ञान व वाणिज्य संकाय में पीजी की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध हो गई है.
कला संकाय में नौ विषयों में पीजी की पढ़ाई, वाणिज्य संकाय में भी पीजी की स्वीकृति
कॉलेज में शुरू हुई कॉमर्स में PG की पढ़ाईबता दें कि महाविद्यालय प्रशासन लंबे समय से पीजी स्तर तक की पढ़ाई की स्वीकृति के प्रयास में लगा था. गौरतलब है कि पिछले वर्ष के अंत में राम लखन सिंह यादव कॉलेज में कला और विज्ञान संकाय में पीजी पढ़ाई की सहमति मिल गई, जिसके बाद इस सत्र से पढ़ाई शुरू भी हो गई है.समझने वाली बात यह है कि उस वक्त शिक्षा विभाग ने सिर्फ कला व विज्ञान संकाय के 14 विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की स्वीकृति दी थी.लेकिन अब विभाग ने वाणिज्य संकाय में भी पीजी की स्वीकृति दे दी है.
पश्चिम चंपारण जिले में कॉमर्स की पढ़ाई के लिए राम लखन सिंह यादव कॉलेज द्वारा की जा रही मांग पूरी हो गई है। शिक्षा विभाग ने जिले में पोस्ट ग्रेजुएशन करने की सुविधा को हरी झंडी दे दी है और विश्वविद्यालय के कुलसचिव को भी स्वीकृति आदेश जारी कर दिया है। पिछले कुछ वर्षों से महाविद्यालय में सभी संकायों में पीजी की पढ़ाई को लेकर प्रयास किया जा रहा था और अब कॉलेज प्रशासन का प्रयास पूरी तरह सफल हो चुका है। इसके साथ ही आरएलएसवाई कॉलेज जिले का इकलौता कॉलेज बन गया है जहां विज्ञान और वाणिज्य संकाय में पीजी की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध है। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने कला संकाय में भी नौ विषयों में पीजी की पढ़ाई की स्वीकृति दी है। वाणिज्य संकाय में भी पीजी की पढ़ाई 2023-24 सत्र से शुरू होगी।
