दारौंदा (सिवान) : सिवान-छपरा मुख्य पथ 85 स्थित दारौंदा बाजार में दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया गया। घटना में दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए। इसको लेकर करीब दो घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा।

 
 
 
 
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दारौंदा बाजार में सिवान की ओर से बालू से लदा ट्रक (यूपी 67-टी 0592) तेज गति से आ रहा था। कोयला खाली कर छपरा की ओर जा रहा ट्रक ओवरटेक करने के दौरान उस ट्रक से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाजार में अफरा-तफरी मच गई। टक्कर के बाद भी करीब 50 फीट घसीटते चला गया। दोनों ट्रकों के चालक इसमें फंस गए।

 
 
तत्परता दिखाते हुए फंसे हुए चालकों को निकालने में लोग जुट गए। हरेंद्र यादव, भोला यादव, अजय यादव, प्रवीण ¨सह, सुदामा साह, आरपीएफ विवेक कुमार समेत दर्जनों लोगों चालकों को ट्रको से निकालने में काफी सहयोग किया तथा घटना की सूचना दारौंदा थाना पुलिस को दी गई। इसके बाद थाना प्रभारी सुजीत कुमार, अरशद खान, दिनेश शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचकर चालकों को निकालने में जुट गए। गंडक कार्यालय में रखे दो जेसीबी ने मलबा हटाया गया। घायल चालकों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया।

 
 
 
डॉ. गुलाम अहमद अंसारी ने बताया कि डेहरी ऑन सोन निवासी चालक अंकित कुमार की हालत काफी नाजुक है। दूसरा घायल चालक छपरा जिला के खैरा क्षेत्र के माया टोला निवासी पप्पू कुमार है। इसके पैर एवं शरीर पर काफी जख्म हैं। चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इसके कारण करीब साढ़े आठ बजे तक सिवान-छपरा मुख्य पथ जाम रहा। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी, जिससे लोगों को परेशानी से जूझना पड़ा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *