बिहार में बालू को लेकर राजद का बंद दो परिवारों के लिये जानलेवा साबित हुआ. वैशाली के बाद कटिहार में भी बंद के कारण इलाज में हुई देरी से एक सरकारी सेवक की मौत हो गई. मृतक का नाम संतोष झा बताया जाता है जो कि इलाज के लिये अस्पताल में पहुंचने में लेट हो गये.
लेट होने से कोढ़ा अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक संतोष झा की तड़प-तड़प कर मौत हो गयी. बताया जा रहा है की कटिहार के ही जगरनाथ पुरी के रहने वाले संतोष झा रात से ही बीमार चल रहे थे. अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें कटिहार मेडिकल कॉलेज ले जाने की कोशिश की गई मगर जाम के कारण परिजनों को मजबूर हो कर फिर सदर अस्पताल के रुख करना पड़ा.
यहां भी राजद कार्यकर्ताओ ने उन्हें सड़क पर रोक दिया. बंद समर्थकों ने काफी समझाने और विनती करने के बाद जब तक अंचल कर्मी को लेकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचते तब तक संतोष झा की मौत हो चुकी थी.
अब परिजन इस जानलेवा बंदी को कोस रहे हैं जिसके कारण संतोष की तड़प -तड़प कर मौत हो गई.