गुजरात में अब बड़े नेता की श्रेणी में आ चुके पाटीदार आंदोलन अनामत समिति के संयोजक हार्दिक पटेल ने ट्विटर अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसमे वी अपने हाथों में लालटेन लिए नजर आ रहे हैं. हार्दिक के इस तस्वीर के सामने आने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बड़ी बात ट्विटर के माध्यम से कही है.
हार्दिक पटेल ने ट्विटर पर लालटेन के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए यह लिखा कि गांव में बिजली चले जाने पर उन्होंने लालटेन जलाकर अंधेरा दूर किया. उन्होंने लिखा, ‘आज मैं अपने गांव आया हूं. लेकिन, आज गांव में बिजली चली गयी तो मैंने लालटेन जलायी और अंधेरा दूर किया. बहुत काम आता है लालटेन. आज पता चला.’
हार्दिक पटेल के इस बयान को तेजस्वी यादव ने राजद के चुनाव चिन्ह से जोड़ते हुए यह कहा, ‘हार्दिक भाई, नफरतों के खिलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहना है. अन्याय के अंधेरों के खिलाफ न्याय का प्रकाश फैलाना है. डटकर लड़ना और लड़कर जीतना है. नौजवान है संघर्ष के सिवाय करना क्या है.’ तेजस्वी के इस कमेन्ट को उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा कहे गए उस बयान से भी जोड़ कर देखा जा रहा है कि जिसमें उन्होंने कहा था कि अब बिहार से लालटेन युग खत्म हो जायेगा.