भारतीय रेलवे को लेकर कई वर्षों से घाटे में जाने की बात सामने आती रही है. ऐसे में रेलवे द्वारा बड़े स्टेप्स लिए गए पर उसका कुछ खास असर नहीं हुआ. उसके बाद अब यह कहा जा रहा है कि रेलवे में मुनाफे के लिए एक अहम विचार किया जा रहा है. जिसके तहत यात्रियों की जेब ढ़ीली हो सकती हैं. ऐसे में यह संभवाना जताई जा रही है कि रेलवे विंडों सीट पर एक्स्ट्रा चार्ज कर सकती है. जोकि यात्रियों की पहली पसंद होती है.
ऐसा नियम विमानों में लागु हैं. जहां विंडो सीट के लिए ज्यादा किराया वसूला जाता है. फिलहाल विंडो सीट के लिए अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाता है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो रेलवे फ्लेक्सी फेयर में बदलाव पर भी विचार कर रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मूल किराये पर ही यात्रा कर सकें. इसे हवाई यात्रा में लागू डायनेमिक प्राइसिंग की तर्ज पर लाने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा रेलवे आगे की सीट के लिए ज्यादा किराया ले सकता है.
साइड बर्थ के किराये में कटौती भी संभव है. ‘ऑन और ऑफ सीजन’ का फॉर्मूला लागू करने पर भी चर्चा की गई है. इसके तहत त्योहारों के मौसम में यात्रियों को सामान्य से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. बता दें कि फ्लेक्सी फॉर्मूले के तहत यात्रियों को ज्यादा पैसा देना पड़ता है. जिसके अनुसार 10 प्रतिशत सीट भरते ही किराये में 10 फीसद की वृद्धि हो जाती है.