जम्मू-कश्मीर पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले से पाकिस्तान बौखला गया है. बीते दो दिनों से धमकी भरे रवैये के बाद अब पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार रोक दिया है. पाकिस्तान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के बाद कहा है कि वह भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेगा.
 

 
बता दें, बीते दो दिनों से पाकिस्तान सरकार लगातार धमकियां देकर भारत पर दवाब बनाने की कोशिश कर रहा था.
राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में पाकिस्तान ने लिए ये फैसले
जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के मोदी सरकार के फैसले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.
 
इसी सिलसिले में पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापारिक संबंध तोड़ने का फैसला लिया है.

  • पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार संबंध स्थगित कर दिए हैं
  • पाकिस्तान ने भारत से राजनयिक संबंधों में कमी करने का फैसला किया है
  • पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारत से द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेगा.
  • भारत से अपना उच्चायुक्त वापस बुलाएगा पाकिस्तान
  • यूएनएससी में कश्मीर मुद्दा उठाएगा पाकिस्तान

इमरान खान ने एक सप्ताह में दूसरी बार बुलाई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को जम्मू – कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले के बाद एक सप्ताह के अंदर ही राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की दूसरा बैठक बुलाई थी. जियो न्यूज के मुताबिक, भारत सरकार के फैसले के बाद एक हफ्ते के अंदर बुलाए गई दूसरी बैठक में शीर्ष सिविल-मिलिट्री के अधिकारी रणनीति पर विचार करेंगे.
 

पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने जम्मू – कश्मीर को प्राप्त विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने की निंदा करते हुए विश्व से भारत-प्रशासित कश्मीर के लोगों के लिए अपनी आवाज बुलंद करने का आह्वान किया है.

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.


 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *