अभी अभी सामने आयी एक बड़ी खबर के अनुसार उड़ान के दौरान अचानक के एक विमान का पायलट बेहोश हो गया. उसकी प्लेन में करीब 300 यात्री थे. पायलट की तबियत खराब होने के वजह से किसी तरह से विमान की इंमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी. विमान की आपातकालीन लैंडिंग कुवैत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कराई गई.
जहां हड़कंप मच गया. आननफानन में अधिकारियों ने विमान के पायलट को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया. पायलट का इलाज कुवैत फर्वानिया अस्पताल में चल रहा है. इस दौरान विमान में सवार सभी यात्रियों को जल्दी जल्दी सुरक्षित बाहर निकाला गया.
मिली जानकारी के अनुसार दुसरे पायलट ने प्लेन की आपातकालीन लैंडिंग कराई. वक़्त रहते दुसरे पायलट ने अपनी सूझबूझ से उड़ान को सही सलामत लैंड करवाया. मालूम होकि हर एक फ्लाइट में कम से काम 2 पायलट मौजूद रहते हैं. ताकि इस तरह की स्थिति को नियंत्रण किया जा सके.
बताया जा रहा है कि यह उड़ान अबुधाबी से एम्स्टर्डम जा रही थी जिसमे कुल 300 यात्री मौजूद थे.