Covid-19 PCR test result का नेगेटिव होना आवश्यक है
अबू धाबी में अगले एकेडमिक टर्म में उपस्थित होने के लिए 12 या उससे अधिक वर्ष के बच्चों के लिए Covid-19 PCR test result का नेगेटिव होना आवश्यक है। साथ ही The Abu Dhabi Department of Education and Knowledge (Adek) ने शिक्षक और स्टाफ के लिए भी टेस्ट का नेगेटिव होना अनिवार्य कर दिया है।
समय सारणी भेजना भी शुरू कर दिया है
बता दें कि 3 नवंबर को ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि 3 january से 100 फीसदी क्षमता के साथ स्कूलों को खोलने की इजाज़त दे दी गई है। 21 से 31 दिसंबर तक निर्धारित दिन को स्कूल के हरेक इंसान का Covid-19 PCR test करवाया जाएगा। Adek ने इस बाबत स्कूलों को समय सारणी भेजना भी शुरू कर दिया है ताकि मुफ्त में दिए जा रहे टेस्ट का सभी लाभ उठा पाए।
full-time distance learning कर रहे छात्र को यह टेस्ट कराने की जरूरत नहीं
माता पिता बच्चे के स्कूल से कॉन्टैक्ट करें कि उस स्कूल में कब यह टेस्ट किया जाएगा और कोई भी valid Emirates ID और school code साथ ले जाना नहीं भूले। हालांकि full-time distance learning कर रहे छात्र को यह टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है।
The post अबू धाबी : 3 january से 100 फीसदी क्षमता के साथ स्कूलों को खोलने की इजाज़त, उससे पहले जान लें ये बात appeared first on GulfHindi.com.