सऊदी अरब ने एक नया इजार सिस्टम शुरू किया है आखिर वो इजार सिस्टम क्या है और उससे क्या फायदा और क्या नुक़सान होगा, देखिए सऊदी हुकूमत ने कहा है किसी भी बंदे का उस वक़्त तक इक़ामा नहीं बनेगा जब तक वो अपने मकान का किराया भरके उसको इजार सिस्टम पर verify ना कराले और उसकी तस्दीक ना हो जाए.
ये सिस्टम 12 फरवरी 2018 मैं शुरू हो गया था इसके लिए सबसे पहले मकान मालिक को अपनी बिल्डिंग इस सिस्टम से अटैच करनी होगी और जब तक आप अपने मकान के बिल इस सिस्टम पर verify नहीं करेंगे आपका इक़ामा renewal नहीं होगा.
तो अगर आप अरब में किराए पर हैं तो ज़रूर ग़ौर फ़रमाए इन बातों पर ताकि क़ानून के उलाँघन के जुर्म में आपको परेशानी ना झेलनी पड़े, बेवजाह आपको परेशानी में ना पड़ना पड़े. ख़बर अच्छी लगी तो लाइक कॉमेंट ज़रूर करे, आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारी ऊर्जा हैं.
पढ़ने के लिए धन्यवाद.
जय हिंद, जय भारत