संयुक्त अरब अमीरात के अजमान में स्थित एक लौंडरी सोप में सोमवार को भीषण आग लग जाने से जहां मौके पर अफरातफरी मच गई तो तो वहीं इस दौरान लाखों के सामान जल जाने के साथ इस अगलगी में 9 लोग झुलस भी गए. जिन्हें आननफानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालांकि बाद में आग पर UAE के नागरिक रक्षा दल ने किसी तरह से काबू पा लिया.
नागरिक रक्षा दल के ऑपरेशन रूम को न्यूमिया क्षेत्र में स्थित फ्लैट-लॉन्ड्रोमैट में आग लग जाने की सूचना 11 बजे मिली थी. इस सूचना के बाद अन्य फ्लैट्स में आग फैलने से पहले एम्बुलेंस, फायर इंजन और सिविल डिफेंस टीम एक साथ आग लगने वाली जगह पर पहुंचे.
इस मामले में केन्द्रीय ऑपरेशन्स के उप निदेशक कर्नल राइड ओबेद अल जबाबी ने घरों और आवासीय इकाइयों के लिए सभी सुरक्षा नियमों का पालन करने के महत्व को दोहराते हुए यह कहा, “सुनिश्चित करें कि आपके घरों में सभी विद्युत उपकरण और एक्सटेंशन का नियमित रूप से मेन्टेन किया जाता हो, आपात स्थिति के मामले में आग बुझाने वाले यंत्र भी आपके आस पास ही होने चाहिए.