सऊदी: मलेशिया की सरकार ने देश में आतंकवाद के ख़िलाफ़ सऊदी अरब समर्थित केन्द्र को बंद करने का आदेश दिया है। यह केन्द्र कुआलालम्पुर में है। अलजज़ीरा टीवी चैनल के अनुसार, मलेशिया के रक्षा मंत्री मोहम्मद साबू ने सांसदों से कहा कि किंग सलमान सेंटर फ़ॉर पीस (केएससीआईपी) तुरंत बंद कर रहे हैं और उसकी जगह पर देश की रक्षा व सुरक्षा संस्था काम करेगी।

हालांकि, इस केन्द्र को बंद करने की वजह नहीं बताई गई। सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पिछले साल मलेशिया के दौरे पर इस केन्द्र का उद्घाटन किया था।

मलेशिया के पूर्व रक्षा मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने इससे पहले कहा था कि इस सेंटर का आतंकवादी गुट दाइश सहित सशस्त्र गुटों की ओर से हिंसक अतिवाद के फैलने से रोकने में अहम रोल था। रक्षा मंत्री मोहम्मद साबू ने बताया कि उन्होंने सऊदी अरब से मलेशियाई सैनिकों को वापस बुलाने की योजना बनाई है।

इनपुट: dailyhunt


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *