बताया जा रहा है कि अल्जीरिया में एक सैन्य विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया। राजधानी अल्जीयर्स के पास स्थित बोफारिक में इस विमान का मलबा गिरा है।
बताया जा रहा है कि ये घटना स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे की है। सेना के जवानों को लेकर उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इस विमान से धुंआ निकलने लगा। रनवे से कुछ दूर पहुंचते ही विमान देखते ही देखते आग की लपटों में घिरकर जमीन पर आ गिरा।
मौके पर तुरंत 14 एंबुलेंस और 10 फायर टेंडर को भेजा गया ताकि विमान में लगी आग को काबू पाया जा सके। विमान की आग जब तक बुझ पाती तब तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था।
अल्जीरियन सेना ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि विमान में सवार एक भी व्यक्ति जिंदा नहीं बचा। स्थानीय मीडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में सवार सभी 200 लोगों की मौत हो गई है। शुरुआत में 100 लोगों के मारे जाने की खबर थी। इस घटना में सभी सैनिक और विमान चालक दल के सदस्य मारे गए।