अभी अभी एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बम की सुचना से हड़कंप मच गया है. इस सूचना के बाद संबंधित अधिकारियों और सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है. खबर मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दिया है.
यह सूचना राजस्थान के जोधपुर एयरपोर्ट पर दी गई है. जिस फ्लाइट में बम होने की बात की जा रही है एयर इंडिया की वह फ्लाइट जोधपुर-दिल्ली रुट की है.
सुरक्षा के मद्देनदर जोधपुर एयरपोर्ट से सभी उड़ानों को तुरंत निलंबित कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियां सर्च ऑपरेशन कर जांच में जुट गई हैं. इस खबर से एयरपोर्ट पर यात्रियों में हड़कंप मच गया है. उड़ान निलंबित होने की वजह से एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
बताया ये भी जा रहा है कि इस घटनाक्रम के बाद फ्लाइट से आने-जाने वाले कई यात्री परेशान हुए. सुबह 11 बजे से यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया. सभी यात्रियों की तलाशी भी ली गई. किसी भी यात्री को कई घंटों तक बाहर नहीं जाने दिया गया. इस मामले में अपडेटेड जानकारी के लिए बने रहें.