अभी अभी पूरे बिहार में अलर्ट जारी, घर से निकालने वाले हैं तो ज़रूर पढ़ ले ये ख़बर
अभी अभी भागलपुर सहित बिहार के कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के तरफ से जारी अलर्ट में यह कहा गया है कि बिहार कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश का हो सकती है. इस अनुमान को देखते हुए ही भागलपुर, आरा, भभुआ और वैशाली में अलर्ट जारी किया गया है.
बता दें कि बिहार कहीं भीषण गर्मी पड़ रही है तो कहीं सुखाड़ है, जबकि कई जिलों में बिना बारिश के बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. गंडक और कोसी के साथ साथ कई नदियां अभी से उफान पर आ गयी है. इन नदियों का पानी कई गाँव में घुस चूका है.
जिसके कारण हजारों लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग बेघर हो चुके हैं. नदियों का जलस्तर बढ़ने से मिटटी का कटान शुरू हो गया है. जो नदियों के आसपास रहने वाले लोगों के लिए आफत का कारण गया है. लोग यही सोच रहे हैं जब शुरुआत में यह हाल है तो आगे क्या होगा!
Exclusively Reported First at: अभी अभी पूरे बिहार में अलर्ट जारी, घर से निकालने वाले हैं तो ज़रूर पढ़ ले ये ख़बर