अभी अभी सऊदी अरब ने कनाडा से अपने रिश्ते बिगड़ने के बाद एक और बड़ा फैसला लिया है. इस पहले जहां कनाडा से संबंध तोड़ने के बाद सऊदी ने अपने सभी 15 हजार छात्रों को वापस बुला लिया था तो वहीं अब सऊदी ने अपने एक और कड़े तेवर को दिखाते हुए कनाडा में अपने सभी चिकित्सा उपचार कार्यक्रमों पर रोक लगा दिया है.
अब कनाडा में इलाज कर रहे मरीजों को वहां दूसरे देशों के अस्पतालों में स्थानांतरित करने के लिए समन्वय स्थापितन करने की कोशिश चल रही है.
सऊदी अरब की प्रेस एजेंसी ने अमेरिका तथा कनाडा के साथ स्वास्थ्य सेवाओं का जिम्मा संभालने वाले डॉ. फहद बिन इब्राहिम अल तमीमी के हवाले से बुधवार को तड़के यह जानकारी दी.
मालूम हो कि सऊदी अरब ने कनाडा के साथ सभी नए व्यापार और निवेश पर भी रोक लगा दी है. सऊदी ने यह कदम कनाडा की उस अपील के बाद उठाया है जिसमें रियाद में गिरफ्तार किए गए नागरिक अधिकार कार्यकर्ता की रिहाई की मांग की गई थी. कनाडा की इस मांग पर सऊदी काफी नाराज हुआ और इसे अपने देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करना करार दिया है. उसके बाद ही सऊदी ने कनाडा से अपना रिश्ता तोड़ दिया.