गुयाना की राजधानी जॉर्जटाइन से 126 यात्रियों को लेकर उड़ा बोइंग जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। गुयाना के ट्रांसपोर्टेशन मिनिस्टर डेविड पीटरसन ने बताया कि फ्लाइ जमैका एयरवेज का विमान ने टोरंटो के लिए उड़ान भरी थी लेकिन उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हाइड्रोलिक समस्या के चलते विमान को वापस एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। रनवे पर विमान ठीक से नहीं उतर सका और दुर्घटना का शिकार हो गया।
पीटरसन ने बताया है कि छह लोगों को चोट लगी है लेकिन ये गंभीर नहीं है। सभी की हालत खतरे के बाहर है। सभी को पास के अस्पताल में ले जाया गया है, जहां उनका इलाज हो रहा है, किसी को भी हड्डी टूटने या और किसी गंभीर चोट की बात अभी डॉक्टरों ने नहीं कही है। मंत्री ने बताया कि बाइंग 757-200 में 126 लोग सवार थे, इसमें 118 मुसाफिर थे, जिनमें 82 कनाडा से थे। जहाज में आठ क्रू मेंबर थे।
ट्रांसपोर्टेशन मिनिस्टर डेविड ने बताया है कि रात 2 बजकर 10 मिनट पर जहाज ने उड़ान भरी, दस मिनट बाद ही विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आ गई। विमान में खराबी की सूचना पर जरूरी इंतजमात, पुलिस और स्वास्थ्य सेवाओं को एयरपोर्ट के लिए अलर्ट कर दिया गया था। एयरलाइंस ने मामले की जांच शुरू कर देने और जल्द ही घटना पर ज्यादा जानकारी देने की बात कही है।