फिलीपींस के मिडानाओ में भूकंप के तेज झटके आए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप में कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है।
https://twitter.com/ANI/status/1339002869861642242?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1339002869861642242%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fworld%2Fmagnitude-6-3-earthquake-strikes-mindanao-in-the-philippines
अधिकारियों के मुताबिक, मिंडानाओ क्षेत्र में लोग घरों और इमारतों से बाहर निकल गए। लोगों के चेहरों पर दहशत नजर आ रही थी।
अमेरिकी निगरानी केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र मिंडानाओ द्वीप पर कोलंबियो शहर से करीब 7.7 किलोमीटर दूर 14 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप स्थानीय समयानुसार, शाम करीब सात बजकर 37 मिनट पर आया था।