संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में एक बिल्डिंग की 19वीं मंजिल से प्रवासी महिला की लाश बरामद की गई है. महिला की लाश मिलने के बाद से आसपास के इलाकों में लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. शारजाह पुलिस का कहना है कि महिला की उम्र करीब 30 साल थी. वो अफ्रीकी मूल की महिला थी. जो मंगलवार को अल खान क्षेत्र में स्थित एक इमारत की 19वीं मंजिल पर मृत पाई गई थी.
शारजाह के अल बुहैरा पुलिस निदेशक कर्नल अब्दुल लतीफ इब्राहिम अल गारबोटी ने कहा कि पुलिस ने घटना ने बारे में 4.30 बजे एक कॉल रिसीव किया. इस दौरान शारजाह पुलिस एक ऐसे व्यक्ति की मौत की जांच कर रही थी जिसका शरीर शारजाह में एक निर्माणाधीन इमारत के अंदर पाया गया था. मृत व्यक्ति का शव शारजाह के अल मुसाला क्षेत्र में मंगलवार को शरीर 12:00 बजे पाया गया था.
पुलिस उस आदमी की पहचान नहीं कर सकी क्योंकि उसके शरीर को बुरी तरह से चूर चूर कर दिया गया था. शरीर की पहचान और मृत्यु के कारण को जानने के लिए उसके शरीर को फोरेंसिक प्रयोगशाला में भेजा गया है.