42 वर्षीय एक भारतीय व्यक्ति का शव अमीरात में शारजाह खाड़ी में शारजाह पुलिस को मिला, जिसकी अभी जांच हो रही है, भारतीय व्यक्ति का शव शारजाह खाड़ी में तैर रहा था.
खलीज टाइम्स के अनुसार पुलिस अधिकारीयों ने कहा की “पुलिस ऑपरेशन रूम में रविवार की आधी रात को एक यात्री का कॉल आया जिसमे किसी व्यक्ति के खाड़ी में बहने की खबर दी गयी, खबर सुनते ही पुलिस अधिकारीयों , फोरेंसिक विशेषज्ञों, अपराध दृश्य विशेषज्ञों, गश्ती और एम्बुलेंस के दल की एक टीम साइट पर पहुंच गई और शरीर को निकाला और शव के टेस्ट के लिए शव को फॉरेंसिक लैब में भेज दिया.
पुलिस ने कहा की “हालाँकि फॉरेंसिक रिपोर्ट में अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है क्योंकि व्यक्ति के शरीर पर हिंसा का कोई संकेत भी नहीं था, लेकिन जल्द ही फॉरेंसिक डिपार्टमेंट व्यक्ति के कारणों का पता लगा देगा और इसकी जानकारी देगा.”
इस मामले को अल बहेरा पुलिस स्टेशन को आगे की जांच के लिए छोड़ दिया गया है. भारतीय दूतावास लगातार इस मामले पर अपनी सम्पर्क सम्बंधित आधिकारी और विभाग से बनाए हुए हैं.
इस ख़बर पर लगातार भारत सरकार और, खाड़ी सरकार के साथ मिलकर मामले की लगातार अप्डेट खाड़ी ख़बर आप देशवासियों तक पहुँचाते रहेगा, अगर आप भी किसी समस्या या शिकायत बताना चाहते हैं तो इस पेज के इन्बाक्स में अपनी बात ज़रूर रखे.