संयुक्त अरब अमीरात की सरकारी तेल कंपनी एडनॉक ने नए तेल एवं गैस क्षेत्र मिलने की घोषणा की है। साथ ही कहा कि जब तक ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध का असर दिखेगा तब तक वह तेल उत्पादन को लेकर संपन्न हो जाएगी और तेल एवं गैस की निर्यातक बन जाएगी।
यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। विदित हो कि एडनॉक आबू धाबी स्थित कंपनी है। उसे 15 खरब क्यूबिक फीट का गैस और एक अरब बैरल का तेल भंडार मिला है। इसके साथ कंपनी ने यह भी घोषणा की कि वह साल 2020 से चालीस लाख बैरल प्रति दिन और 2030 से पचास लाख बैरल प्रतिदिन तेल का उत्पादन करेगा। उधर, आबू धबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जाएद ने पंचवर्षीय विकास योजना के समर्थन में 132 अरब डॉलर के बजट को मंजूरी दे दी है।