भारत ही नहीं दूसरे देशों में भी लाखों लोगों को बसों और ट्रेनों को दौड़कर पकड़ने की आदत हो चुकी है, हालांकि कुछ लोग ऐसा काम मजबूरी में भी करते हैं. लेकिन मजबूरी हो या जान बूझकर किया जाए, दोनों स्थिति में यह काम काफी खतरनाक साबित हो सकता है. शायद यह बात सबको मालूम भी है लेकिन फिर भी वो मानने को तैयार भी नहीं है.
हद तो तब हो गयी जब एक शख्स अपनी फ्लाइट छूटने के बाद एयरपोर्ट के रनवे पर ही दौड़ने लगा. उसे लगा कि वह प्लेन पकड़ लेगा. जबकि रनवे पर दौड़ना सख्त मना है और ऐसा करने पर जेल की सजा का प्रावधान भी है. ऐसा नजारा डबलिन एयरपोर्ट में देखने को मिला. यह बात सुबह 7 बजे की थी जब फ्लाईट एम्सटर्डम के लिए उड़ान भर रहीं थी.
जहां पर एक शख्स की फ्लाइट छूटने पर वह रनवे पर दौड़कर और हाथ दिखाकर उसे रोकने की कोशिश रहा था. किन प्लेन नहीं रुका बल्कि उसे जेल की हवा खानी पड़ी. शख्स की उम्र 20 साल है वह किसी लेडी के संग आया था. जब वहां की आॅथरिटी को पता चला तो उन्होंने लड़के को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.