भागलपुर में एक कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर पड़ी, जिसमें तीन लोगों की जान चली गयी. मरने वालों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. सभी एक ही परिवार के सदस्य थे. यह हादसा भागलपुर जिला के शाहकुंड थाना क्षेत्र की है. यहां से होकर गुजरने वाली धमना नदी में ही कार रविवार को गिर गयी थी. बड़ी बात यह थी की युवक 1-सप्ताह पहले ही कुवैत से कम कर लौटा था.

शाहकुंड थाना प्रभारी सुनील कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शाहकुंड-असरगंज रोड के बीच हुए इस हादसे में एक महिला और दो बच्चों की मृत्यु हो गई. पूरा परिवार साथ में कार से जा रहा था और कार नदी में गिर गई.

कार को किशलय कुमार ड्राइव कर रहे थे तो वहीं, उनकी पत्नी और दो बच्चे भी उनके साथ थे. मरने वालों में कार चला रहे किसलय कुमार की पत्नी रेखा देवी (42 साल), बेटे कुणाल कश्यप (13 साल), और बेटी काव्या कश्यप (10 साल) शामिल हैं.

सुनील कुमार ने बताया कि कार नदी में गिरने के बाद किसलय तैर कर बाहर निकल आए. जानकारी के अनुसार सोमवार को तीनों शवों को नदी से निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया गया.
 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *