भारतीय विदेश मंत्रालय ने अभी अभी जारी एक हालिया बयान में कहा है कि भारत इस वक्त केरल में एक बड़े बांध के तले बाढ़ की विभीषिका झेल रहा है जिसने केरल को लगभग पूरी तरीके से अपनी गिरफ्त में ले लिया है और नुकसानों का दौर लगातार जारी है.
 

 
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि हमें पता है केरल के बहुतेरे कामगार यूएई सऊदी अरब बहरीन कतर कुवैत ओमान और यमन में काम करते हैं.  इन सारी बातों का ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे कामगार जिनकी केरल में बाढ़ की वजह से पासपोर्ट डैमेज हो गई हो उनके पासपोर्ट की रिनिवल मुफ्त में की जाएगी और साथी इसके लिए सारे पासपोर्ट सुविधा केंद्रों को आदेश दिया जा चुका है.
 

 
आपको बताते चलें कि केरल से बहुत सारे कामगार खाड़ी देशों में अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं और भारत की तरक्की में शामिल हो रहे हैं ऐसे लोगों को हर तरीके से सहूलियत पहुंचते रहे इसलिए केरल में स्थित नियंत्रित होने के तुरंत बाद  सारे पासपोर्ट सुविधा केंद्र को अधिकारी का आदेश दिया जा चुका है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *