- एअर इंडिया का नया ऐलान
- लखनऊ-जेद्दा के बीच शूरू होगी सीधी उड़ान
- सर्दी के मौसम में शुरू होगी यह नई उड़ान
- नवाबों के शहर लखनऊ से सीधे पहुंचेंगे वाणिज्यिक गढ़ जेद्दा
- वर्तमान में दिल्ली के रास्ते लखनऊ से जेद्दा के बीच उड़ान सेवाओं का परिचालन करती है एयरलाइन
- इसको लेकर एयर इंडिया ने भी जारी किया है बयान
- जिसमें यह कहा गया है, “एअर इंडिया इस साल की सर्दी से लखनऊ से जेद्दा के बीच दैनिक सीधी उड़ान सेवा का परिचालन करेगी। वर्तमान में इस उड़ान का परिचालन दिल्ली के रास्ते किया जाता है।”
- नयी सेवा का परिचालन 256 सीट वाले ड्रीमलाइनर विमान से किया जायेगा
- 18 सीटें बिजनेस क्लास में हैं और शेष 238 सीटें इकोनॉमी क्लास की होंगी
एअर इंडिया की इस साल सर्दी के मौसम में लखनऊ से सऊदी अरब के वाणिज्यिक गढ़ जेद्दा के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की योजना है।वर्तमान में एयरलाइन दिल्ली के रास्ते लखनऊ से जेद्दा के बीच उड़ान सेवाओं का परिचालन करती है। एअर इंडिया ने बयान जारी कर कहा, ”एअर इंडिया इस साल की सर्दी से लखनऊ से जेद्दा के बीच दैनिक सीधी उड़ान सेवा का परिचालन करेगी। वर्तमान में इस उड़ान का परिचालन दिल्ली के रास्ते किया जाता है।” उसने कहा है कि नयी सेवा का परिचालन 256 सीट वाले ड्रीमलाइनर विमान से किया जायेगा। बयान के मुताबिक 18 सीटें बिजनेस क्लास में हैं और शेष 238 सीटें इकोनॉमी क्लास की है।