एक तरफ जहां सऊदी अरब में होने जा रहे सऊदीकरण के वजह से प्रवासी कामगारों को निकालना शुरू करके खलबली मचा दी गई है तो वहीं अब ओमान में श्रम कानून के उल्लंघन को लेकर गिरफ्तारी शुरू कर दी गई है. ओमान सरकार श्रम कानून मामले में काफी सख्त हो गई है.
अभी तक इस मामले में 32 प्रवासियों सहित कुल 43 श्रमिकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार श्रमिकों को जेल भेज दिया गया है. इस बात की पुष्टि ओमान के श्रम संसाधन मंत्रालय ने भी की है.
टाइम्स ऑफ़ ओमान के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा है कि ओमान के श्रम कानून तोड़ने के आरोप में आरोपी को हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तारी सीब, बॉशर और मथ्राह के विलायत में हुई.
ओमान के श्रम संसाधन मंत्रालय ने ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक बयान में यह कहा कि मुश्कत के गवर्नर में निरीक्षण दल ने 32 प्रवासियों समेत 43 श्रमिकों को गिरफ्तार किया है, जो श्रम संहिता के प्रावधान का उल्लंघन करने के लिए सिब के विलायतों में आयोजित एक निरीक्षण अभियान के हिस्से के रूप में है.