नेचुरल प्रोडक्ट बेचने का दावा करने वाले बाबा रामदेव को कतर सरकार की ओर से जोरदार झटका उस वक्त लगा, जब कतर सरकार ने पतंजलि के सभी प्रोडक्ट की बिक्री पर रोक लगा दी। वहीं कतर सरकार की तरफ से प्रतिबंध लगाने की वजह हैरान करने वाली है। कतर सरकार के मुताबिक पतंजलि प्रोडक्ट में तय मात्रा से ज्यादा केमिकल प्रयोग किया गया है। इसके चलते प्रतिबंध लगाया गया। मनी भास्कर ने इस मामले में पतंजलि के प्रवक्ता से बातचीत करने की कोशिश की। लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। इस संबंध में मनी भास्कर के सवाल का जवाब नहीं दिया गया।
शशि थरूर ने मामले में किया ट्वीट
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने विवेक पांडे नाम के व्यक्ति का एक ट्वीट शेयर किया। इसमें कतर सरकार के पत्र के हवाले से लिखा गया कि कतर सरकार ने रामदेव की कंपनी के सभी प्रोडक्ट की बिक्री पर रोक लगा दी है। थरूर ने लिखा कि अगर ये खबर सही है, तो ये काफी गंभीर मामला है।
पतंजलि के लाखों ग्राहक को लगेगा झटका
पतंजलि की ओर से अपने सभी प्रोडक्ट को 100 फीसदी नेचुरल बताकर बेचा जाता है। भारत में बाबा रामदेव पतंजलि के स्वदेशी प्रोडक्ट यूज करने की सलाह देते हैं। देशभर में पतंजलि के हजारों की संख्या में स्टोर हैं। जहां से पतंजलि प्रोडक्ट की बिक्री की जाती है। पतंजलि प्रोडक्ट की बिक्री के लिए भारत एक बड़ा बाजार है।
पतंजलि के लाखों ग्राहक को लगेगा झटका
पतंजलि की ओर से अपने सभी प्रोडक्ट को 100 फीसदी नेचुरल बताकर बेचा जाता है। भारत में बाबा रामदेव पतंजलि के स्वदेशी प्रोडक्ट यूज करने की सलाह देते हैं। देशभर में पतंजलि के हजारों की संख्या में स्टोर हैं। जहां से पतंजलि प्रोडक्ट की बिक्री की जाती है। पतंजलि प्रोडक्ट की बिक्री के लिए भारत एक बड़ा बाजार है।