सिवान जिले से बड़ी खबर आ रही है,  सिवान जिला जो देश में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है विदेश से पैसे मंगवाने के लिए अर्थात सिवान जिले से सबसे ज्यादा लोग विदेश खास करके खाड़ी देशों में रहते हैं.  खाड़ी देश में लोग इस उम्मीद से जाते हैं कि वहां से आने के बाद एक सुंदर दिनचर्या होगा और परिवार में खुशहाली होगी. शायद आप सिवान जिले से हैं तो इस चीज को भली-भांति समझ पा रहे होंगे क्योंकि चाहे आपके घर से कोई हो ना हो लेकिन आपके आस पड़ोस से जरूर कोई ना कोई विदेश में रह रहा होगा.
 

 
जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय निवासी योगेंद्र मांझी के पुत्र प्रदीप कुमार मांझी (35) का शव दो माह बाद शुक्रवार को विदेश से उसके घर पहुंचा। शव पहुंचने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बता दें कि दोहा कत्तर में प्रदीप की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी। प्रदीप कुमार 2 माह पूर्व दोहा कतर के एलटी कंपनी में काम करने गए थे, जहां सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसकी जानकारी उनके पड़ोसी दोस्त कृष्ण कुमार चौहान जो उसी कंपनी में काम करते थे, उन्होंने दी थी। प्रदीप कुमार की तीन लड़की और एक ही लड़का है।
 

खबर की जानकारी सिवान के सांसद ओम प्रकाश यादव को भी दी जा चुकी है और मीडिया सूत्रों को उन्होंने इसके लिए शोक व्यक्त किया. इन सब बातों को लेकर प्रदीप के घर और गांव में कोहराम मचा हुआ है और हर जगह ऐसा माहौल है जैसे मानो की पल भर में आसमानी बिजली परिवार पर गिरी हो और सब नष्ट हो गया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *