दुबई: एक प्रवासी को संयुक्त अरब अमीरात के कड़े कानून का ऐहसास उस वक्त हो गया जब उसे एक मामले में कड़ी सजा दी है. प्रवासी ने महिला का माप लेते वक्त उसे गलत तरिके से छूआ था ऐसा उसपर आरोप लगा था. यह आरोप उस महिला में लगाया जो उसके पास अबाया बनवाने गयी थी.
हालांकि आपको यह भी बता दें कि यह घटना मार्च 2018 में नाइफ की एक दुकान में हुई थी लेकिन इस मामले में कार्यवाही अब शुरू हुयी है. मामले में आरोप लगाने वाली महिला ने पुलिस को यह जानकारी दी कि प्रवासी ने उसे गलत तरीके से पकड़ लिया था.
जब उनसे पूछा गया कि क्या उसने महिला को पकड़ लिया था, तो प्रवासी विक्रेता ने कहा कि उसने उसे अबाया फिट करने के लिए माप लेने के दौरान गलती से छुआ था.
दुबई कोर्ट ऑफ फर्स्ट इंस्टेंस ने अमीराती महिला को बिना इजाज़त और गलत तरीके से पकड़ने के लिए प्रवासी को दोषी ठहराया और उस तीन महीने जेल की सजा सुनाई. साथ ही प्रवासी की सजा पूरी होने के बाद उसे देश से निकालने का आदेश भी दिया.